प्रभु
से दो टूक बात
A
Monologue with a Reluctant God
by Dr. Sushil Fotedar
क्यों चुप
बैठे हो तुम
एक खुले घाव
की तरह
मेरे अंतर को
कुरेदती हुई
तुम्हे पाने
की प्यास
क्या तुम्हे
दिखाई नहीं
देती
मेरी आहत
अस्मिता से
रिसती हर बूँद
एक अनंत
व्यथा की
गवाही दे रही
है
पर जीवन का
आधार कहलाने
वाले
निर्जीव
मूक
निस्तब्ध
क्यों
पत्थरों में
छुपे बैठे हो
तुम
क्यों चुप
बैठे हो तुम
चहुदिशाओं
में फैले
संसार के
विस्तार से
लेकर
मन की
विचित्र
गहराइयों में
मैंने
तुम्हे खोजा
है
चेतना को
परत दर परत
छीलकर
तुम्हे
टटोलने की
कोशिश मैंने
की है
पर हर बार
एक काले
अन्धकार से
टकराकर
मैं अंग-अंग
टूट चुका हूँ
क्यों शून्य
का कवच ओढ़े हो
तुम
क्यों चुप
बैठे हो तुम
एक नटखट बालक
की तरह
लीलाएं तुम
करते हो
कैसी
विडम्बना है
और मुझसे आशा
है
कि गहन
गंभीरता से
कर्मों का
बोझ ढोता रहूँ
गिडगिडाने
पर ही तुम
कृपा की
बरसात करते हो
क्यों
ज़रुरत है
तुम्हे
बार -बार
महानता का
एहसास दिलाने
की
क्यों
दुष्टों सा
व्यवहार करते
हो तुम
क्यों चुप
बैठे हो तुम
क्यों चुप
बैठे हो तुम
|
No one has commented yet. Be the first!